हिंदू महासभा PM मोदी के खिलाफ हिमांगी सखी को नहीं उतारेगा चुनावी मैदान में, हिंदू महासभा ने बताई यह वजह...
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडने की घोषणा कर चुकी हिमांगी सखी अब चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडने की घोषणा कर चुकी हिमांगी सखी अब चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी. हिमांगी सखी हिंदू महासभा के टिकट पर ताल ठोकने की तैयारी में जुटी थी. इसी बीच हिंदू महासभा की ओर से हिमांगी सखी के न लड़ने की घोषणा की है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा की पीएम मोदी के सम्मान में हिमांगी सखी के मैदान में न उतारने का फैसला लिया गया है.
चक्रपाणि महाराज ने राम मंदिर की बातें करते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में हम मुख्य पक्षकार थे, बावजूद इसके हमें न तो ट्रस्ट में रखा गया और न ही निमंत्रण दिया गया. इसे लेकर हमें अपार कष्ट पहुंचा लेकिन जब बात पीएम मोदी की आती है तो सभी शिकायतें बहुत छोटी हो जाती है. हमारा कर्तव्य है कि सभी शिकायतों को भूलकर पीएम मोदी का साथ और समर्थन दिया जाए.
इसके साथ ही चक्रपाणि महाराज ने आगे कहा कि पीएम मोदी धारा 370 समाप्त की. राम मंदिर बना तो यह हम सबका कर्तव्य है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को वैचारिक मतभेद होते हुए भी अपने प्रत्याशी को वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि याद करें जब कांग्रेस ने दक्षिण से पीवी नरसिंह राव को चुनाव लड़ाया था, तब उनके सम्मान में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को वापस ले लिया था. इसके परिणाम स्वरूप नरसिम्हा राव निर्विरोध चुने गए थे. उसी तरह सभी राजनीतिक पार्टियों को वैचारिक मतभेद होते हुए भी अपने प्रत्याशी को वापस लेने चाहिए.