BHU के छात्रों का राष्ट्रीय पर्यटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, उत्तर भारत के सभी कॉलेजों में मिला 'बेस्ट कैंपस' का प्रथम पुरस्कार
बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया. यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय विद्यार्थी समागम का चौथा संस्करण था, जिसे संत क्लेरेंट कॉलेज, बेंगलुरु में DTORR द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया.
BHU को उत्तर भारत के सभी कॉलेजों में 'बेस्ट कैंपस' का पहला पुरस्कार मिला. यह उपलब्धि पिछले साल अयोध्या में हुए राष्ट्रीय समागम के बाद लगातार दूसरी बार हासिल की गई है.
इवेंट के दूसरे प्रमुख कार्यक्रम, 'नेशनल क्विज प्रतियोगिता' में BHU के छात्रों कृष्ण कुमार और सुयश ने भाग लिया और यहां भी विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
तीसरे इवेंट, 'बेस्ट लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट' में केशव कुमार ने BHU का प्रतिनिधित्व किया और विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 'बेस्ट टूरिज्म डेस्टिनेशन रील प्रतियोगिता' में इंद्रनील, गोपाल और अंकित ने भाग लिया, जिसमें BHU को तीसरा स्थान मिला.
इन प्रतियोगिताओं की तैयारी पर्यटन और यात्रा प्रबंधन विभाग के छात्रों ने डॉ. प्रवीण राणा के निर्देशन में की थी. टीम के प्रमुख प्रतिभागियों में कृष्ण कुमार, केशव, सुयश दहौलिया, इंद्रनील श्रीवास्तव, गोपाल जी और अंकित कुमार मौर्या शामिल थे. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में काम करने की उनकी समझ को भी बेहतर किया.
कला संकाय प्रमुख प्रोफेसर पांडेय ने सभी विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी. BHU की टीम ने कुल चार प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सभी में पुरस्कार जीतकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया.