सिगरा में चल रह टैक्सी स्टैंड की डीजीपी मुख्यालय से जांच की मांग, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी से से सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पुलिस चौकी में चल रहे टैक्सी स्टैंड की जांच और कार्रवाई की मांग की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी से से सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पुलिस चौकी में चल रहे टैक्सी स्टैंड की जांच और कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने डीजीपी, उत्तर प्रदेश को अपना शिकायत पत्र भी भेजा है.
भेजे गए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि रोडवेज पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले लगभग 10- 12 वर्षों से एक अवैध टैक्सी स्टैंड लगातार चल रहा है, जिसको लेकर लगातार मारपीट की घटनाएं होती रही है. पिछले तीन दिनों में यहां पर पहले मझवा कछुआ निवासी कमलेश यादव और फिर कल लालगोपालगंज, प्रयागराज निवासी मनोज कुमार यादव के साथ मारपीट की घटनाएं घटी, जिनके द्वारा इंस्पेक्टर सिगरा को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया.
इसके बाद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई और मामले को रफादफा करने का प्रयास चल रहा है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा इस संबंध में कई शिकायत दी गई है किंतु हर शिकायत वाराणसी पुलिस के पास भेज दी जाती है, जिनके द्वारा मामला रफा दफा कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सिगरा पुलिस के साथ वहां तैनात रहे पूर्व दीवान तथा एक अन्य व्यक्ति की भूमिका बताई जाती है, जहां से लाखों रुपए प्रतिदिन की आमदनी बताई गई है. अतः उन्होंने डीजीपी मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भेज कर इन समस्त तथ्यों की अपने स्तर से जांच करने और इसमें संलिप्त पुलिस करने के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.