वाराणसी के गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर युवती ने दी जान, मोबाइल खोलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस...

अस्सी घाट इलाके में हाउस में गुरुवार को 26 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी.

वाराणसी के गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर युवती ने दी जान, मोबाइल खोलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्सी घाट इलाके में प्रणिता गेस्ट हाउस में गुरुवार को 26 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह प्रकाश में आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैराडाइज गेस्ट हाउस की सीसीटीवी की डीवीआर और कर्मचारियों का मोबाइल कब्जे में ले लिया है. जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पैराडाइज गेस्ट हाउस में करती थी नौकरी

भैरवनाथ (कोतवाली) के रहने वाले गणेश यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है. सबसे छोटी बेटी संध्या अस्सी के पैराडाइज गेस्ट हाउस में नौकरी करती थी.  गणेश यादव की दूसरी नंबर की बेटी किरण की 11 दिन बाद शादी होनी है. जिसका मंगलवार को रिंग सेरेमनी भी हुआ था. संध्या गुरुवार की सुबह गेस्ट हाउस पहुंची. जहां उसका कुछ विवाद हुआ. इसके बाद बगल के गेस्ट हाउस प्रणिता में पहुंची. प्रणिता गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारियों से फ्रेश होने की बात कहकर आईडी नहीं होने के बारे में बताया. बगल में काम करने के कारण संध्या को कर्मचारी जानते भी थे. संध्या कमरे के भीतर गई और पंखे के हुक में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली.

साथी कर्मचारी पहुंची तो हुई जानकारी

संध्या के फांसी लगाने की जानकारी साथ काम करने वाली तान्या द्विवेदी को हुई. तान्या के अनुसार संध्या का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी ने तान्या को बताया. तान्या पैराडाइज गेस्ट हाउस के अन्य साथियों के साथ प्रणिता गेस्ट हाउस पहुंच गई. जहां वह अंदर कमरे में जाने लगी तो कर्मचारियों ने रोक दिया. जिस पर कहासुनी हुई. उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर फील्ड इकाई को बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

फोन से खुलेगा राज

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि घटना के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतिका संध्या का मोबाइल स्क्रीन लॉक है. संध्या अपना मोबाइल घर में किसी को छूने नहीं देती थी. संध्या का सीडीआर मंगवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मोबाइल से ही राज खुलेगा. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.