ज्ञानवापी के पूर्व कोर्ट कमिश्नर को जान का खतरा, सीएम से लगाई गुहार...

ज्ञानवापी के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. कहा है कि उनसे वर्ग विशेष गुस्से में है, ऐसे में बिना कारण बताए ही सुरक्षा हटा दी गई.

ज्ञानवापी के पूर्व कोर्ट कमिश्नर को जान का खतरा, सीएम से लगाई गुहार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. कहा है कि उनसे वर्ग विशेष गुस्से में है, ऐसे में बिना कारण बताए ही सुरक्षा हटा दी गई.

विशाल सिंह ने अपने पत्र में बताया है कि ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे से पहले अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की कार्यवाही के आदेश दिए थे. पहले अजय मिश्रा कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें हटाकर विशाल सिंह को नियुक्त किया गया. विशाल सिंह ने कोर्ट कमिश्नर की कार्यवाही को पूरा कर रिपोर्ट न्यायालय में सौंपा था, जिसके आधार पर कोर्ट ने एएसआई सर्वे के आदेश दिए थे. एएसआई ने भी अपनी रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में जमा कर दी.

उधर विशाल सिंह का कहना है कि वर्ष 2022 मई माह में जब मुझे कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया तो मुझे सुरक्षा मिली थी, जो 8 दिसंबर तक चली लेकिन 9 को अचानक हटा दिया गया, जिससे मुझे जान का खतरा बना हुआ है. उन्होंने सीएम से सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की अपील की है.