ठंड में चोरों का आतंक: रोहनिया में दो मकान को बनाया निशाना, नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के आभूषण समेटा...
रोहनिया में दो मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है. ठंडी शुरू होते ही चोर सक्रिय हो गए है. दो मकानों से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और नगदी साफ कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में कोहरे वाली ठंडक दस्तक दे चुकी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में पहले से ही कोहरे का प्रकोप दिखने लगा था। कोहरे के दस्तक के साथ ही चोरों की बल्ले-बल्ले हो गई है। कमिश्नरेट के रोहनिया थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटनाओं के अंजाम दोकर चोरों ने पुलिस सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी हैं। वहीं, चोरी घटना जानकारी से हर कोई दहशत में है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस हमेशा की तरह जांच करके लौट गई।
सोती रह गई सास-बहू, चोरों ने खंगाला घर
रोहनिया के नरउर गाँव में सोमवार की देर रात चोरों ने स्व. अनूप क़ुमार सिंह के घर को निशाना बनाया। आलमारी में रखा नक़दी समेत क़ीमती आभूषणों पर अपना हाथ साफ़ किया। मंगलवार की सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक़, कुंडल सिंह अपनी बहू आरती और बच्चों के साथ दो मंज़िला बनाकर रहती है। उन्होंने बताया कि, बीती रात चोर घर के पीछे के रास्ते से एल्मूनियम का चैनल चाढ़कर घर में घुसे। दरवाज़ा का कुंडी तोड़कर कमरे रखा आलमारी चाढ़कर उसमे रखा पांच सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, 13 सोने की अंगूठी, मांगटीका और बिछिया सहित क़रीब 25 हजार नक़दी चुरा ले गये।
चोरी हो गई और पता ही नहीं चला
पीड़ित आरती ने बताया कि, सुबह जागने पर ऐसा लगा की जैसे हमपर नशीले दवाओं का छिड़काव कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस जांच करके लौट गई। पीड़ित के मुताबिक़ 15 लाख के क़रीब चोरी हुई है।
पहले तल पर सोता रहा परिवार, दूसरे तल से सामान ग़ायब
वही अनूप के घर के ठीक बग़ल के रामजनम सिंह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके घर से भी चोरों ने नकदी समेत दो लाख का माल उड़ा दिया। रामजनम ने बताया कि वो परिवार के साथ प्रथम तल पर सोये थे। चोर छत के रास्ते घर में घुसे। दूसरे तल के कमरे का कुण्डी तोड़कर आलमारी का ताला काटकर उसमें रखा दो सोने की चेन, तीन मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और छह हज़ार नक़दी चुरा ले गये।
200 मीटर तक गई खोजी कुतिया
सूचना पाकर मौक़े पर पुलिस, डॉग स्कायड और फ़ारेंसिक टीम पहुंची। टीम ने जांच की। खोजी कुतिया घटना स्थल से 200 मीटर तक गई और रुक गई। पुलिस के मुताबिक़, घटना स्थल के आसपास चार से पांच लोगों के पाँव के निशान मिले है। आसपास के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले जा रहे। जांच शुरू कर दी गई है।