पुलिस झंडा दिवस पर PAC रामनगर में हुआ ध्वजारोहण, कर्तव्यों को कराया याद...
रामनगर पीएसी वाहिनी मुख्यालय के शस्त्रागार में पुलिस झंडा दिवस पर ध्वजारोहण किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर 36वीं वाहिनी मुख्यालय पीएसी रामनगर के शस्त्रागार पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने उपस्थित सभी जवानों को पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया.
सहायक सेनानायक ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया. इस दौरान पुलिस ध्वज का स्टीकर मौजूद जवानों के वर्दी की बाईं जेब के ऊपर लगाया गया. इस अवसर पर शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, दलनायक अजीत प्रताप सिंह, सूबेदार भगवान सिंह यादव मेजर सहित वाहिनी के सभी जवान उपस्थित रहे.
बता दें, 23 नवंबर 1952 को पुलिस लाइन लखनऊ के परेड ग्राउंड में वार्षिक परेड के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने पुलिस व पीएसी ध्वज प्रदान किया था. ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा है. यह दो रंगों का है, जिसमें ऊपर लाल रंग और नीचे नीला रंग है. मध्य में यूपी पुलिस का प्रतीक चिन्ह है.