एंबुलेंस से पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित, दो दिन पहले मनबढ़ों ने मारपीट कर किया था बेहोश...

मनबढ़ों द्वारा मारपीट करने से घायल पीड़ित गुरुवार को एंबुलेंस से मुख्यालय पहुंचकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई. बताया की स्थानीय लक्सा पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही है.

एंबुलेंस से पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित, दो दिन पहले मनबढ़ों ने मारपीट कर किया था बेहोश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मनबढ़ों द्वारा मारपीट से घायल पीड़ित शंकर सेठ गुरुवार को न्याय की गुहार लगाने एंबुलेंस से ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा. के. एजिलरसन के कार्यालय पहुंचा. लक्सा पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाकर कहा की स्थानीय पुलिस दबंगों के प्रभाव में एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी, जबकि दबंग अभी भी धमकी दे रहे है. 

एंबुलेंस से पहुंचे पीड़ित की जानकारी होने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा. के. एजिलरसन एंबुलेंस के पास आए और पीड़ित का हालचाल जाना. पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले 20 नवंबर की रात जब हम अपने घर लक्ष्मीकुंड लक्सा जा रहे तो उसी दौरान मिसिर पोखरा चौरा माता मंदिर के ठीक सामने गली में खड़े मनबढ़ किस्म का विवेक यादव अपने तीन से चार अज्ञात साथियों के साथ रॉड से मारपीट की जिससे हम बेहोश हो गए तो गली में छोड़कर चले गए. जिससे सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है.

पीड़ित शंकर सेठ ने आरोप लगाया की उसके बाद विवेक यादव के पिता विजय यादव उर्फ विज्जू मुझे उठाकर अपने गली में ले गए और वहां भी करंट लगाकर मारपीट के अधमरा कर नाली में फेक गए. जब पीड़ित के भाई किशन सेठ व अन्य परिजनों को जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ ही कबीरचौरा लेकर उपचार के लिए गए, जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस बना रही सुलह का दबाव

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में शंकर ने आरोप लगाया है की सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आने के बाबजूद भी पुलिस एनसीआर लिखकर आरोपियों को बचा रही है. सख्त कार्रवाई करने की जगह विपक्षीगणों पर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित को आश्वासन दिया है की मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी. निश्चित होकर बेहतर इलाज करवाएं.