डांका डालने सर्राफ के घर में घुसने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार, 15 क्विंटल सोने की जानकारी पर बनाई थी योजना... 

बुलानाला (कोतवाली) स्थित सर्राफ बल्लभदास के घर में डाका डालने के नियत से घुसे असलहाधारी बदमाशों को क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर टोडरपुर मोहनसराय से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आठ बदमाशों को पकड़कर उनके पास से तीन चार पहिया वाहन और एक पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹ 20 हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की.

डांका डालने सर्राफ के घर में घुसने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार, 15 क्विंटल सोने की जानकारी पर बनाई थी योजना... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बुलानाला (कोतवाली) स्थित सर्राफ बल्लभदास के घर में डाका डालने के नियत से घुसे असलहाधारी बदमाशों को क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर टोडरपुर मोहनसराय से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आठ बदमाशों को पकड़कर उनके पास से तीन चार पहिया वाहन और एक पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹ 20 हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की.

डाका डालने के नियत से घुसे थे

डीसीपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में दो वाराणसी के जंसा क्षेत्र के रहने वाले है जिसमें चन्द्रशेखर और हर्ष वर्मा है. उनके आलावा रामपुर निवासीगण मुजफ्फर अली, नाजिम अली, इमरान खान, शनब्बर खां उर्फ डब्बू है. वहीं, उत्तराखण्ड के सलमान खान और शोराब खां की गिरफ्तारी की गई है. डीसीपी ने बताया की इनमें चार आरोपियों का अपराधिक इतिहास है, जबकि अन्य के अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है. बताया की यह सुनियोजित तरीके से डाका डालने की नियत से घर में घुसे थे. लेकिन बल्लभदास के परिवारजनों ने कैमरे में देखकर दरवाजा नहीं खोला और घटना होने से बच गई.

एक दिन पहले की थी रेकी

डीसीपी ने बताया की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया की उन्हे पता था बल्लाभदास के घर में 15 क्विंटल सोना है. जिसके लिए वह एक दिन पहले ही घर की रेकी किए थे. डीसीपी ने बताया की इनके अपराधिक इतिहास संकलित कर गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की जायेगी, गैंगस्टर के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कोतवाली आशीष मिश्रा, दरोगा भोला मिश्रा, दरोगा पियूष कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल शिवम भारती कोतवाली थाने से शामिल रहे. वहीं क्राइम ब्रांच से दरोगा मनीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान यादव, कांस्टेबल शंकर गौतम शामिल थे, जबकि सर्विलांस टीम से हेड कांस्टेबल सन्तोष यादव,हेड कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील राय शामिल रहे.