हर्ष फायरिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दूल्हे के घायल भाई का चल रहा उपचार...
शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी चौकी क्षेत्र के गौतम उपवन के पीछे ज्ञान सिंह के पुत्र मोहित सिंह के तिलकोत्सव के दौरान बुधवार की रात्रि हुए हर्ष फायरिंग में दूल्हे के छोटे भाई रोहित कुमार सिंह (35) को गोली लगने के मामले में दरोगा जयप्रकाश सिंह ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी चौकी क्षेत्र के गौतम उपवन के पीछे ज्ञान सिंह के पुत्र मोहित सिंह के तिलकोत्सव के दौरान बुधवार की रात्रि हुए हर्ष फायरिंग में दूल्हे के छोटे भाई रोहित कुमार सिंह (35) को गोली लगने के मामले में दरोगा जयप्रकाश सिंह ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें, की दांदूपुर निवासी ज्ञान सिंह के पुत्र मोहित सिंह का तिलक चढ़ाने लडकी के पिता आनंद सिंह निवासी जवनशीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर अपने रिश्तेदारों के साथ बुधवार दोपहर में आए हुए थे. जिसकी आवाभागत दूल्हे मोहित सिंह निवासी दानुपुर थाना शिवपुर वाराणसी ने हिंदू रितिरिवाज से किया.
तिलकोत्सव होने के बाद लड़की पक्ष अपने मेहमानों के साथ वापस चले गए वही वर पक्ष के लोग खाली होकर आपस में खानपान करने लगे. उसी बीच वर पक्ष के नौजवान हर्ष फायरिंग करने लगे. जिसमें मोहित सिंह के भाई रोहित कुमार सिंह (35) निवासी दांदूपुर थाना शिवपुर वाराणसी को पीठ में गोली लग गई. जिसके बाद खुशी का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने घायल रोहित कुमार सिंह को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए जहां से चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा रेफर कर दिया. डाक्टरों के मुताबिक घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सूचना पर एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी के साथ चांदमारी चौकी प्रभारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस मौके पर मौजूद होकर घटना की जांच पड़ताल कर रहे है.