चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में अंतिम बहस जारी, माफिया मुख्तार अंसारी है मुख्य आरोपी, इस डेट पर होगी अगली सुनवाई...
माफिया मुख्तार अंसारी की ओर से वाराणसी कोर्ट में अंतिम बहस जारी है. चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में यह बहस चल रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय के भाई अवधेश राय हत्याकांड प्रकरण में विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से अंतिम बहस जारी है. आरोपी मुख़्तार के अधिवक्ता ताराचंद ने अपना बहस पूरा कर लिया है, जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस अभी जारी है. जिसके बाद अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मई नियत कर दी.
बता दें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अभियोजन की बहस पूरी होने के बाद कई तारीखों में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने अपनी बहस पूरी किया, जबकि स्थानीय अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की बहस जारी है. उधर सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश होकर बहस को सुन रहे थे और बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे. वहीं सुनवाई के दौरान अदालत में वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.