कमिश्नर ने की G-20 को लेकर समीक्षा बैठक, बिजली विभाग के अफसर को जारी किया कारण बताओ नोटिस...
आगामी G-20 सम्मलेन की बैठकों की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिजली के खंभों पर पेंटिंग और सौंदरीकरण का कार्य ठीक न होने पर मंडलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत गठित समितियों की समीक्षा बैठक की गई. उक्त बैठक में ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपु गिरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत गठित कमेटियों तथा विभागवार किए गए/प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई. समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया की G-20 सम्मेलन की प्रस्तावित बैठक हेतु समस्त कार्यों को 28 मई तक शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा कार्य पूर्ण होने के उपरांत वीडियोग्राफ़ी एवं फोटोग्राफी का कार्य कराया जाए.
मंडलायुक्त ने शहर में व्यूकटर के रूप में ग्रीन नेट के स्थान पर सौंदर्यीकरण की दृष्टि से डिज़ाइनर मोटिफ़ फ्लेक्स, सीएनसी शीट आदि के उपयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया. शहर में लगे बिजली के खम्बों पर समुचित पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य ना किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा एस.ई. -बिजली विभाग को बिना तथ्यात्मत एवं सांख्यिकी रिपोर्ट बैठक में प्रतिभाग करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गई.
विगत दिनों सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुई वाटर टैक्सी के संचालन के संदर्भ में इंटर-सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को यह निर्देशित किया गया की उक्त वाटर टैक्सी के संचालन हेतु कार्यायोजना बनाई जाए तथा माईलेज एनालिसिस एवं अन्य एक्सरसाइज करने के उपरान्त शुल्क निर्धारित कर राजघाट एवं असि घाट से श्री काशी विश्वनाथ धाम- गंगा द्वार तक संचालन प्रारंभ करने की रूप रेखा प्रस्तुत की जाए.
- नगर निगम वाराणसी को यह निर्देशित किया गया की घाटों पर पूर्व से लगी फ़साड लाइटिंग का स्व-विभागीय हस्तान्तरण की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण की जाए तथा नई लगी फ़साड लाइटिंग को पूर्व से लगी फ़साड लाइटिंग के साथ सिंक्रोनाइज़ किए जाने का कार्य किया जाए.
- नगर निगम वाराणसी को यह निर्देशित किया गया की गोदौलिया चौराहे क्षेत्र में महिलाओं हेतु शौचालय हेतु स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाए.
- G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत ब्रांडिंग के कार्य को और भी सुदृढ़ तरीक़े से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.
- समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया कि वाराणसी में G-20 सम्मेलनों के सफल आयोजन में अपनी पूरी सत्यानिष्ठा से कार्य करें.