पैसे देख फिल्ड मैनेजर को आया लालच रची लूट की झूठी साजिश, पुलिस ने रिकवर किए पैसे.......

फिल्ड मैनेजर के साथ लूट की घटना फर्जी निकली. गबन करने की नियत से पुलिस को झूठी सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. चौबेपुर पुलिस ने फिल्ड मैनेजर को गिरफ्तार कर गबन के ₹50 हजार बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी फिल्ड मैनेजर अभिषेक भारती का न्यायालय चालान कर दिया है.

पैसे देख फिल्ड मैनेजर को आया लालच रची लूट की झूठी साजिश, पुलिस ने रिकवर किए पैसे.......

वाराणसी, भदैनी मिरर। फिल्ड मैनेजर के साथ लूट की घटना फर्जी निकली. गबन करने की नियत से पुलिस को झूठी सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. चौबेपुर पुलिस ने फिल्ड मैनेजर को गिरफ्तार कर गबन के ₹50 हजार बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी फिल्ड मैनेजर अभिषेक भारती का न्यायालय चालान कर दिया है.

पैसा देखकर आया लालच

गुरुवट रामापुरा चोलापुर निवासी आरोपी अभिषेक भारती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक निजी फाइनेंस कंपनी के आशापुर ब्रांच में फिल्ड मैनेजर है. कंपनी द्वारा गांव की महिलाओं को छोटा-मोटा काम करने के लिए दिए जाने वाले लोन की ₹97430 की रिकवरी किया. पैसे देखकर मन में लालच आने के बाद मैंने अपने टैब को कुंचकर नहर में फेंक दिया और पैसे और मोबाइल लेकर घर पर रखने के बाद वापस आया और लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी.

स्पलेंडर सवारों ने लुटा पैसा

पुलिस को फिल्ड मैनेजर ने बताया था कि वह अपने सेंटर से पैसे कलेक्शन कर ₹97430 बैग में लेकर जा रहा था कि बब्बनपुरा रिंग रोड के पास दो स्पेलेंडर सवार बदमाश आए और मारपीट कर पैसों से भरा बैग लूट लिया. पुलिस तब से मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर पाई.