मंदिर, मकान और दुकान से चोरी करने वाले दो बंदी, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस...

मंदिर से घंटा चोरी करने वाले दो चोरो को मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस ने शनिवार को भिखारीपुर बावन बिगहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एक चोर रफूचक्कर हो गया. गिरफ्तार चोरों के पास से चुराया गया सामान बरामद हुआ है. भागे हुए चोर की पुलिस तलाश कर रही है.

मंदिर, मकान और दुकान से चोरी करने वाले दो बंदी, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंदिर से घंटा चोरी करने वाले दो चोरो को मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस ने शनिवार को भिखारीपुर बावन बिगहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एक चोर रफूचक्कर हो गया. गिरफ्तार चोरों के पास से चुराया गया सामान बरामद हुआ है. भागे हुए चोर की पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस देख भागने के फिराक में थे चोर

पुलिस के मुताबिक, भिखारीपुर बावन बिगहवा मोड़ के पास से चोर पुलिस को देख ऑटो में सवार होकर भाग रहे थे. पुलिस घेराबंदी कर चोरों को धरदबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में रवि विश्वकर्मा (22वर्ष) व विशाल राजभर (19वर्ष) दोनो मिर्जामुराद के गौर निवासी है. उनके पास से तीन पीतल का घंटा , गुटका व सिगरेट तथा 3800 रुपए बरामद हुए.

चोरों से हुआ पूछताछ

चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो चोरों ने 3 जनवरी की रात रखौना के शिव मंदिर से घंटा चोरी करने और विगत वर्ष 24 दिसंबर को भैरव तालाब पेट्रोल पंप के पास एक कंप्यूटर की दुकान में दीवाल तोड़कर दो प्रिंटर व दो लैपटॉप चोरी करने का जुर्म कबूल किया. इतना ही नहीं 29 नवंबर की रात में गौर मिर्जामुराद से जगदीश पांडेय के घर और 5 दिसंबर को अपने ही गांव में गोपालधर तिवारी के घर में भी चोरी करने की बात कही.