BHU की छात्राओं के बीच पहुंची महिला पुलिसकर्मी, ADCP ममता रानी बोलीं प्रत्येक महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में किया जा रहा जागरूक...
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्राओं को सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए उनके बीच महिला पुलिसकर्मियों के साथ एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी पहुंची.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्राओं को सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए उनके बीच महिला पुलिसकर्मियों के साथ एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी पहुंची. महिला पुलिस टीम ने विश्वविद्यालय में छात्राओं को मिशन शक्ति और महिला अपराध से जुड़े प्वाइंट्स को बताया. जगह-जगह छात्राओं को महिला पुलिसकर्मियों ने समझाया की वह अपनी बात खुलकर पुलिस के सामने रख सकती है.
एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने छात्राओं को समझाया की वह बिना डरे और बिना झिझक के विरोध करें और तत्काल पुलिस की आवश्यकता महसूस होने पर डायल 112 मिलाएं. उन्होंने छात्राओं को आत्मबल दिया की वह निडरता के साथ अपनी समस्याएं रखें ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके.
फील्ड में उतरने लगी महिला पुलिसकर्मी
एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने मीडिया से बातचीत में बताया की मिशन शक्ति या हेल्प डेस्क पर तैनात महिलाएं अब फील्ड में भी निकलने लगी है. वह अपने बीट पर जा रही है और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, युवतियों से मिलकर जागरूक कर रही है. कमिश्नरेट पुलिस की मंशा है की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाए और प्रत्येक महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया जाए.