वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत कर महिला ने डॉक्टर को बनाया निशाना ऐंठे 6.78 लाख रुपए, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...

साइबर क्रिमनल लगातार नए नए तरकीब से जनता को अपना शिकार बना रहे है. इसके लिए बकायदा महिलाओं को इस्तेमाल किया जा रहा है. साइबर क्रिमनलों के निशाने पर पुलिसकर्मी, अधिवक्ता, चिकित्सक और बड़े व्यापारी है.

वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत कर महिला ने डॉक्टर को बनाया निशाना ऐंठे 6.78 लाख रुपए, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। साइबर क्रिमनल लगातार एक के बाद एक लोगों को तरह-तरह से अपना शिकार बना रहे है. अबकी एक चिकित्सक इन साइबर क्रिमिनलों का शिकार बन गया है. एक महिला शिवपुर के भरलाई स्थित सिद्ध विनायक निवासी डाक्टर को वीडियो कॉल की और अश्लील हरकत करने लगी. डाक्टर तत्काल फोन काट दिए, इसके बाद धमका कर उन्हे 6 लाख 78 हजार रूपए ऐंठ ली है. डाक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

दर्ज शिकायत के मुताबिक डाक्टर को 17 सितंबर को वीडियो कॉल आया. रिसीव करते ही एक महिला अश्लील हरकत करने लगी. जिसके बाद राकेश अस्थाना नाम के एक शख्स ने उन्हें फोन कर कहा की मैं साइबर क्राइम कमिश्नर बोल रहा हूं. तुम पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल कर दूंगा. जिससे डरकर डाक्टर ने बताए गए नीलेश दिगम्बर नाम के अकाउंट में 6 लाख 78 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद लगातार राकेश अस्थाना और निलेश दिगंबर पैसे की डिमांड कर रहे है. डाक्टर सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने निलेश और राकेश के नाम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.