कोर्ट ने मौलाना जरजिस को सुनाई 10 साल की सजा, वर्ष 2016 में दर्ज हुआ था दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा...

धार्मिक कट्टरता के लिए चर्चित इटावा के मौलाना जरजिस को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने रेप, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य आरोपों में दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की कैद और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है.

कोर्ट ने मौलाना जरजिस को सुनाई 10 साल की सजा, वर्ष 2016 में दर्ज हुआ था दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रेप और ब्लैकमेलिंग सहित अन्य आरोपों में बुधवार को इटावा के चर्चित मौलाना जरजिस को दोषी करार दिए जाने के बाद उसे गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उसे कोर्ट ने 10 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है. मौलाना जरजिस को पुलिसकर्मी जब कोर्ट लेकर पहुंचे तो वह हंसते हुए कचहरी आया और मीडियाकर्मियों से कहा की उसके साथ गलत हुई है. वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा. बता दें, की चर्चित मौलाना जरजिस के खिलाफ वर्ष 17 जनवरी 2016 को वाराणसी के जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. 

तकरीर करने आता था बनारस

अभियोजन पक्ष के मुताबिक मौलाना जरजिस वाराणसी में धार्मिक जलसों में तकरीर करने के लिए आता था. उस दौरान वह वाराणसी के होटलों में रुकता था. तकरीर के लिए आने के दौरान ही जैतपुरा की रहने वाली पीड़िता का परिचय वर्ष 2013 में  मौलाना जरजिस से हुआ था. मौलाना जरजिस ने उसे एक होटल में बुलाया था. होटल में मौलाना जरजिस ने उसके साथ रेप किया था और उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद निकाह का झांसा देकर मौलाना जरजिस ने उसके साथ अलग-अलग होटलों में कई बार दुष्कर्म किया था. 19 नवंबर 2015 को मौलाना जरजिस पीड़िता के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

निकाह नहीं किया तो दर्ज करवाई FIR

मौलाना के हरकतों का जब पीड़िता विरोध लगी तो उसे समाज में बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिया था. इसके बाद भी मौलाना जरजिस ने उसके साथ निकाह नहीं किया. काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना जरजिस ने पीड़िता की नहीं सुनी तो उसने वाराणसी के एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. एसएसपी के निर्देश पर जैतपुरा थाने में मौलाना जरजिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.


अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता व 4 गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मौलाना जरजिस को रेप सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में बुधवार को दोषी करार दिया है। दोषी करार दिए जाने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था.