BHU में स्नातक प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर से जमा होगी फीस, जानें पूरी डिटेल

बीएचयू में स्नातक कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड प्रक्रिया अंतिम रूप ले रही है. इसी के साथ मुख्य परिसर सहित सभी फैकल्टी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कटऑफ सूची जारी कर दी गई है.

BHU में स्नातक प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर से जमा होगी फीस, जानें पूरी डिटेल

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में स्नातक कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड प्रक्रिया अंतिम रूप ले रही है. इसी के साथ मुख्य परिसर सहित सभी फैकल्टी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कटऑफ सूची जारी कर दी गई है, जिसे समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है. उम्मीदवार इस सूची का पीडीएफ डाउनलोड करके अपने अंकों की जांच कर सकते हैं.

फीस न भरने पर रद्द हो सकती है सीट

बीएचयू की ओर से जानकारी दी गई है कि 9 अक्टूबर की रात 11:59 बजे के बाद प्रवेश फीस जमा नहीं की जाएगी. मॉपअप राउंड में चयनित होने के बाद, यदि कोई उम्मीदवार समय पर फीस जमा नहीं करता है, तो उसकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी.

विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे बिना देरी किए अपनी फीस जमा करें, क्योंकि अंतिम समय में फीस जमा करते समय किसी भी तरह की देरी से उन्हें परेशानी हो सकती है. 10 अक्तूबर से दूसरा मॉपअप राउंड शुरू होने की संभावना है.