सोयेपुर में नकली डिटर्जेंट और नमक की फैक्ट्री पकड़ाई, नामचीन कंपनी के रैपर में डुप्लीकेट माल की हो रही थी पैकिंग...
कानपुर के बाद वाराणसी में भी नकली डिटर्जेंट और नमक की फैक्ट्री को लालपुर- पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर के बाद वाराणसी में भी नकली डिटर्जेंट और नमक की फैक्ट्री को लालपुर- पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. पुलिस ने मौके से डिटर्जेंट पाउडर, नमक, पैकिंग के उपकरण और नामचीन कंपनी के रैपर को पकड़ा है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले आई.पी. इन्वेस्टीगेशन डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मधुसुदन दोलुई की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
मधुसुदन दोलुई ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात क्राइम ब्रांच सहित थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस बल और अपनी टीम के साथ लालपुर, सोयेपुर स्थित गोलू सिंह के कारखाने पर छापेमारी करने पहुंचा. छापेमारी के दौरान वहा नकली टाटा नमक का तीस बोरा और घड़ी डिटरर्जेन्ट पाउडर और खाली रैपर, सिंलिंग मशीन मिला. छापेमारी के दौरान कारखाने के मालिक का ड्राइवर जिसका नाम गनेश प्रसाद के सहयोग से बरामद माल को थाने पर लाया गया. पकड़े गये नकली टाटा नमक की 30 बोरियों का कुल मात्रा 50X30 बोरा 1500 किग्रा व घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कुल 45 किग्रा व 25 रैपर मिला है. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड टाटा नमक का शुद्ध नमक तथा घड़ी डिटेरर्जेन्ट का नकली डिटर्जेंट बनाकर उसकी जगह उसी कम्पनी के पैकेट में डुप्लीकेट नमक व डिटर्जेंट का पैकेट बनाकर बेचा जा रहा था. जिससे कम्पनी के राजस्व को हानि पहुंच रही थी. लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.