वाराणसी में ऑटो स्टैंड पर अवैध पर्ची से वसूली पर FIR दर्ज, ब्लैक लिस्टेड हुआ फर्म...

इंगलिशिया लाइन फ्लाई ओवर के नीचे स्थित आटो स्टैंड संचालक के द्वारा अवैध पर्ची से आटो/ ई-रिक्शा चालकों से अवैध पर्ची से वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने  औचक निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया था

वाराणसी में ऑटो स्टैंड पर अवैध पर्ची से वसूली पर FIR दर्ज, ब्लैक लिस्टेड हुआ फर्म...

वाराणसी, भदैनी मिरर। इंगलिशिया लाइन फ्लाई ओवर के नीचे स्थित आटो स्टैंड संचालक के द्वारा अवैध पर्ची से आटो/ ई-रिक्शा चालकों से अवैध पर्ची से वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने औचक निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया था. जाॅच में पाया गया था कि ठेकेदार रमाशंकर पाण्डेय के नाम से पर्चीे काटकर अवैध वसूली की जा रही थी, जबकि अनुबन्ध के अनुसार ई-पॉसमशीन से शुल्क लिया जाना था. इस सम्बन्ध में सम्बन्धित ठेकेदार को दो बार नोटिस दी गयी लेकिन ठेकेदार ने अपने कार्यो में सुधार नही किया और लगातार अवैध पर्ची से वसूली करता रहा. 

इस सम्बन्ध में प्रभारी राजस्व अनिल यादव ने जाॅच कर अपनी विस्तृत आख्या नगर आयुक्त को सौंपी. जाॅच आख्या पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित ठेकेदार की संस्था मेसर्स कृष्णा इंजीनियरिंग कारपोरेशन, रमाशंकर पाण्डेय के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उन्हे ब्लैक लिस्ट किया गया तथा उनकी जमानत राशि भी जप्त की गयी, साथ ही सम्बन्धित फर्म एवं उनके तीन संचालकों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

सम्बन्धित ठेकेदार के द्वारा अनुबंध की शर्तो का लगातार उल्लघंन किया जा रहा था तथा आटो चालकों का उत्पीड़न भी किया जा रहा था. इनके द्वारा इस प्रकार का पूर्व में भी उल्लंघन किया गया था, जिस पर तत्कालीन अपर नगर आयुक्त के द्वारा पचास हजार का जुर्माना भी लगाया गया था, ठेकेदार के द्वारा जुर्माना की धनराशि जमा भी नही की गयी थी.