BHU कैंपस में छात्रा से छेड़खानी करने वाले 3 के खिलाफ नामजद FIR, दोस्त के विरोध करने पर की मारपीट...

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रा से छेड़खानी और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है.

BHU कैंपस में छात्रा से छेड़खानी करने वाले 3 के खिलाफ नामजद FIR, दोस्त के विरोध करने पर की मारपीट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। करोड़ो के सुरक्षा तंत्र और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के भारी भरकम व्यवस्था के बाबजूद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस में छात्राओं के साथ आय दिन मारपीट और छेड़खानी की घटना प्रकाश में आती रहती है. एक बार फिर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के साथ कैंपस में छेड़खानी की गई है. छात्रा के दोस्त ने जब विरोध दर्ज करवाया तो उससे मारपीट भी हुई है. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है. 

पीड़िता और उसके दोस्त को मनबढ़ों ने पीटा 

बीएचयू ग्रेजुएशन के तृतीय वर्ष की छात्रा ने तहरीर में बताया की वह  नरही जिला बलिया की रहने वाली है. वह अपने दोस्त गौर बस्ती निवासी अमन सिंह हालपता तारानगर कालोनी छित्तूपुर के साथ  21 अगस्त  को शाम 7 बजे कम्प्यूटर से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रहे थे. कम्प्यूटर सेंटर चौराहे के पास लगभग 20-25 मोटर साइकिल पर सवार लगभग 60 लड़के जा रहे थे. उनमें से एक बाईक बुलेट मोटर साइकिल जिसका गाड़ी नंबर 8444 था, पर बैठा लड़के हर्ष यादव एवं एक अन्य के द्वारा छात्रा से अश्लील इशारे और अभद्र टिपण्णी करने लगा. जिस पर अमन सिंह ने विरोध किया तो हर्ष यादव, रंजीत यादव, और आनंद यादव पीड़िता के साथी अमन सिंह को मारने-पीटने लगे. पीड़िता ने जब विरोध किया तो चारो लोगों ने प्रार्थिनी के साथ छेड़खानी व बदतमीजी करने लगे. और भद्दी गाली देते हुए सीर गेट की तरफ जाने लगे. उक्त घटना की सूचना मेरे साथी अमन सिंह द्वारा अपने दोस्त उमेश यादव को फोन पर दिया. 

उमेश यादव ने तत्काल प्रक्टोरियल बोर्ड को फोन कर घटना का सूचना दिया. उसके बाद उमेश, अमन और पीड़िता को किसी तरह बचाकर प्रक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस से लंका थाना लेकर पहुंचे.

प्रभावी कार्रवाई जारी है

लंका प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 354 और 504 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्रकरण की जांच शुरु कर दी है है. पीड़िता के बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.