पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले बाउंसरों पर लूट सहित कई धाराओं में FIR दर्ज, घटना पर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी...

पत्रकार की तहरीर पर लंका पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 342 और 392 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले बाउंसरों पर लूट सहित कई धाराओं में FIR दर्ज, घटना पर अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  बुधवार की देर रात इमरजेंसी में जूनियर चिकित्सकों संग हुई मारपीट के बाद गुरुवार को हड़ताल पर गए रेजिडेंट डाक्टरों की खबर कवर करने गए न्यूज पोर्टल के पत्रकार ओमकारनाथ के साथ यूरोलॉजी विभाग में मनबढ़ बाउंसरों द्वारा मारपीट और लूट करने के मामले में लंका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, पूरे घटना पर आईएमएस के जिम्मेदार अफसर चुप्पी साधे रहे. वही, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक भी बाउंसरों के रवैए से क्षुब्ध है.

पत्रकार ओमकार नाथ का आरोप है की गुरुवार को वाह यूरोलॉजी विभाग में समाचार कवरेज करने गए थे, उसी दौरान कुछ बाउंसर यूरोलाजी के ओपीडी में दिखाने आए मरीज के परिजन जफराबाद के पांडेयपट्टी निवासी शिवकुमार के साथ मारपीट कर रहे थे. पत्रकार को देखकर बाउंसर उन पर हमलावर हो गए. बाउंसर मिर्जापुर के चुनार थाना के सोनबरसा निवासी विकास सिंह, बगहा के राहुल उपाध्याय के साथ ही चार-पांच अज्ञात बाउंसरों ने मारपीट की. पत्रकार को घसीटते हुए एक कमरे में ले गए. वहां पत्रकार से जमकर मारपीट की. इसी दौरान दरवाजे के चौखट से टकराकर पत्रकार गिर गए, बाउंसरों ने पत्रकार का मोबाइल व सोने की चेन छीन ली. पत्रकार किसी तरह भागकर मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां पहले से मौजूद लंका एसओ अश्वनी पांडेय व प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों से आपबीती बताई. वहीं शरीर पर लगे गहरे चोट के निशान भी दिखाए. पीड़ित पत्रकार ने बताया कि बाउंसर रूपी गुंडे घटना की शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे. उन्होंने लंका थाने में तहरीर देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर पत्रकारों के साथ ही बीएचयू के छात्र संगठनों में भी आक्रोश है.

पत्रकार की तहरीर पर लंका पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 342 और 392 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, होटल, क्लब और बार के बाहर लगाए जाने वाले अशिक्षित बाउंसरों की तैनाती जब से बीएचयू के अस्पतालों में हुई है, तब से अस्पताल अराजकता का अड्डा बना हुआ है. बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों को दरकिनार कर यह बाउंसर चिकित्सकों  के यहां बैक डोर से नंबर लगाने से लेकर अन्य सभी सेटिंग में भागीदार है. यह बाउंसर आय दिन मरीजों से मारपीट कर रहे है. कांग्रेस ने भी अस्पताल से बाउंसर को हटाए जाने की मांग है.