अल्ज़ाइमर्स दिवस पर एपेक्स हॉस्पिटल में आयोजित हुआ शैक्षिक जागरूकता सेमीनार...
एपेक्स हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग, फिजियो के एमपीटी न्यूरो, नर्सिंग के एमएससी मेंटल हेल्थ, पैरामेडिकल के क्रिटिकल केयर, एमआरआई एवं सीटी स्कैन विभागों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर शैक्षिक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग, फिजियो के एमपीटी न्यूरो, नर्सिंग के एमएससी मेंटल हेल्थ, पैरामेडिकल के क्रिटिकल केयर, एमआरआई एवं सीटी स्कैन विभागों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस पर शैक्षिक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया. एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षिक सत्र में एपेक्स के न्यूरो फिजीशियन डॉ सुनील शर्मा, एमएससी नर्सिंग फैकल्टी प्रो शरत चंद्रन द्वारा इस वर्ष की थीम “न तो बहुत जल्दी और न ही बहुत देर” के बारे मे जानकारी देते हुए अल्ज़ाइमर्स रोग के बारे में बताया कि यदि कोई कमजोर याददाश्त, सामान्य काम-काज करने मे कमी, बोलने, निर्णय लेने या मानसिक कार्यों मे कठिनाई, वस्तुओं को यत्र तत्र रख कर भूलने, व्यक्तित्व अथवा स्वभाव मे बदलाव अथवा निष्क्रियता का अनुभव कर रहा है तो ये लक्षण मस्तिष्क संबन्धित अल्ज़ाइमर्स रोग के हो सकते हैं.
जिसका समय रहते निदान एवं उपचार अत्यंत आवश्यक है क्योंकि रोग के बढ्ने पर मरीज को गंभीर दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। बीएससी नर्सिंग की छात्रा छवि चौबे द्वारा सत्र का संचालन किया गया।