PM के आगमन को लेकर हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग, शुक्रवार CP करेंगे फोर्स को ब्रीफ, 15 IPS के कंधे पर होगी सुरक्षा व्यवस्था...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां अब अंतिम दौर में है, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहलसल भी तेज कर दी गई है.

PM के आगमन को लेकर हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग, शुक्रवार CP करेंगे फोर्स को ब्रीफ, 15 IPS के कंधे पर होगी सुरक्षा व्यवस्था...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां अब अंतिम दौर में है, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहलसल भी तेज कर दी गई है. गुरूवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग हुई. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को लाने वाले वायुसेना के चॉपर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और राजातालाब गंजारी में जनसभा स्थल के समीप बने अस्थायी हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिग की. हेलीकॉप्टर ने टच एंड गो पूर्वाभ्यास के लिए एयरपोर्ट से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान तक कई चक्कर भी लगाए. प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का ग्रैंड रिहर्सल शुक्रवार को होगा.

अन्तिम पूर्वाभ्यास में प्रधानमंत्री के डमी फ्लीट को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक दौड़ाया जायेगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में 15 आईपीएस अफसर ,12 अपर पुलिस आयुक्त, 25 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 750 एसआई, 850 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी, पांच कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी. इसके अतिरिक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अफसर और फोर्स भी रहेगी. ड्यूटी को लेकर फोर्स की ब्रिफिंग पुलिस कमिश्नर 22 सितंबर को पुलिस लाइन में करेंगे.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शनिवार को वाराणसी में 451 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रधानमंत्री वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह पूरे यूपी में बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.