एक साल बाद भी इनामी बदमाश लल्लन का नहीं मिला सुराग, दरोगा के सरकारी पिस्टल लूटकांड में है फरार...

दरोगा अजय यादव के सरकारी पिस्टल लूटकांड में फरार इनामी बदमाश लल्लन का एक साल बाद भी सुराग नहीं लग सका. जबकि इस मामले में पटना जेल से फरार दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है.

एक साल बाद भी इनामी बदमाश लल्लन का नहीं मिला सुराग, दरोगा के सरकारी पिस्टल लूटकांड में है फरार...
मौके से फरार बदमाश लल्लन

वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा थाने पर तैनात रहे दरोगा अजय यादव को रोहनियां थाना क्षेत्र के जगतपुर में गोली मारकर सर्विस पिस्टल लूटकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश लल्लन सिंह का एक साल बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका है. कमिश्नरेट पुलिस ने प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बता दें, इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने इनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

इनकाउंटर के दौरान मौके से फरार हुआ था लल्लन

21 नवंबर 2022 को क्राइम ब्रांच का बदमाशों से आमना-सामना बड़ागांव के भेलखा में रिंग रोड के पास हो गया. लगभग 15 राउंड फायरिंग में समस्तीपुर (बिहार) के गोलवा थाना के मोहद्दीनगर निवासी रजनीश सिंह उर्फ बउआ और मनीष सिंह ढेर हो गए थे. यह दोनों आपस में सगे भाई थे, जबकि मौके से फायदा उठाकर लल्लन भाग निकला था. ये तीनों बदमाश बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे. ये बदमाश बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे. बिहार में तीन पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लूट चुके थे. दो बैंक डकैती के दौरान पांच आम नागरिकों को भी मार चुके थे.

SIT का किया गया था गठन

तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दरोगा पर जानलेवा हमला कर पिस्टल लूटकांड में फरार लल्लन की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. तेजतर्रार इंस्पेक्टर और दरोगाओं को मिलाकर उन्होंने एसआईटी का गठन किया था लेकिन उनके तबादले के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. बता दें, इनकाउंटर में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दरोगा अजय यादव की लूटी हुई सरकारी पिस्टल वाराणसी पुलिस ने बरामद की थी.