जुआ खेलने से मना करने पर मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा दर्ज...

मकान में जुआ खेलने से मना करना मनबढ़ों को इतना नागवार गुजरा की नाबालिक सहित दो लोगो की जमाकर पिटाई कर दी. पीड़ित नितेश कुमार को गंभीर चोट आने से चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

जुआ खेलने से मना करने पर मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मकान में जुआ खेलने से मना करना मनबढ़ों को इतना नागवार गुजरा की नाबालिक सहित दो लोगो की जमाकर पिटाई कर दी. पीड़ित नितेश कुमार को गंभीर चोट आने से चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस को दिए तहरीर में नितेश कुमार ने बताया कि कर्माजीतपुर (चितईपुर) में अपने मामा के घर में नितेश कुमार रहकर खेती में हाथ बटाकर अपना जीविकोपार्जन करता है. उसके मामा ने खेत में बने अपने दूसरे मकान में पड़ोसी कमलेश, सुभाष और सोनू को जुआ खेलने से मना किया तो तीनों ने गाली देकर भगा दिया. मामी और उनके बच्चे ने शोर मचाया तो वहा से सब भाग निकले. 

आरोप है की उसी दिन रात करीब 10 बजे नितेश और उसका नाबालिग मामा का लड़का समीर पटेल दोनो समान लेकर घर वापस आ रहे थे. तभी तीनों मनबढ़ों ने नितेश की मोटरसाइकिल रोककर समीर की पिटाई करने लगे. नितेश बचाव करने लगा तो मनबढ़ों ने उसकी भी जमकर धुलाई की, जिससे नितेश के सर और नाक में गंभीर चोट आई है. नितेश को कबीरचौरा ले कर जाया गया तो वहा के डॉक्टरों ने नितेश को बीएचयू के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया. नितेश की तहरीर पर चितईपुर थाने में आईपीसी की धारा 323, 341, 504, 506 और 308 में प्राथमिकी दर्ज की है.