आज रात से 72 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे विद्युकर्मी, PVVNL के एमडी बोले हमारी पूरी है तैयारी...

बिजलीकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन गुरुवार को हजारों बिजलीकर्मियों ने भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

आज रात से 72 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे विद्युकर्मी, PVVNL के एमडी बोले हमारी पूरी है तैयारी...

 वाराणसी,भदैनी मिरर। बिजलीकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन गुरुवार को हजारों बिजलीकर्मियों ने भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते के क्रियान्वयन के प्रति ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के नकारात्मक एवं हठवादी रवैये के चलते बिजलीकर्मी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिजलीकर्मी आज रात 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल पर चले जायेंगे.

इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर उप्र के बिजलीकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में आज देश के सभी प्रान्तों में लाखों बिजलीकर्मी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं कार्य बहिष्कार के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद से आम उपभोक्ता को हो रही परेशानी के लिए संघर्ष समिति ने खेद प्रकट किया है. साथ ही आग्रह किया है कि वर्तमान में आप हमारा सहयोग कीजिये जिससे कि इस आंदोलन के सफल होने से बिजली उद्योग के साथ समस्त उपभोक्ता को इसका सीधा फायदा मिले.

चुनौतियों से निपटने की तैयारी पूरी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित कार्य बहिष्कार की अवधि में डिस्काम के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के एमडी ने दी. उन्होंने कहा की वैकल्पिक मानव संसाधन, वाहन की व्यवस्था, मजिस्ट्रेट की तैनाती, पुलिस प्रबंधन आदि सम्मिलित हैं. उक्त अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं हेतु उपभोक्ता विद्युत हेल्पलाइन नं० 1912 तथा निगम के टोल फ्री नं0 1800-180-5025 पर संपर्क कर सकते हैं. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के समस्त घटकों / संगठनों से अपील की जाती है कि संवाद के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करायें, साथ ही किसी प्रकार के कार्य बहिष्कार / हड़ताल में शामिल न हों तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के दायित्व को पूरे मनोयोग से निभाएं. इस अवधि में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की जाती है.