एडिशनल सीपी ने रमेश राय उर्फ मटरू को किया 6 माह के लिए जिलाबदर, हत्या और हत्या के प्रयास सहित 10 मुकदमें है दर्ज...

रंगदारी, सूदखोरी और धमकाने के लिए कुख्यात अभियुक्त रमेश राय उर्फ मटरू को भी अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) संतोष सिंह ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिलाबदर किया है.

एडिशनल सीपी ने रमेश राय उर्फ मटरू को किया 6 माह के लिए जिलाबदर, हत्या और हत्या के प्रयास सहित 10 मुकदमें है दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगदारी, सूदखोरी और धमकाने के लिए कुख्यात अभियुक्त रमेश राय उर्फ मटरू को भी अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) संतोष सिंह ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिलाबदर किया है. आदेश में अपर पुलिस आयुक्त ने कहा है की सीमा से निष्कासन की अवधि में रमेश राय जहां भी रहेंगे वह अपने स्थानीय थाने को सूचित करेंगे. यदि इस अवधि में आदेश की अवहेलना करते पाए गए तो उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करें.

बता दें, रमेश राय उर्फ मटरू पर मंडुवाडीह थाने में हत्या, चेतगंज थाने में हत्या के प्रयास सहित रंगदारी, सूदखोरी और धमकाने में कई मुकदमें दर्ज है. रमेश राय उर्फ मटरू पर कैंट थाने में तीन, चेतगंज में दो, मंडुवाडीह में तीन और लंका में दो यानि कुल दस मुकदमें पंजीकृत है. रमेश राय उर्फ मटरू विगत वर्ष 2022 में एक बार फिर सुर्खियों में आया था जब उसने चेतगंज के एक व्यापारी को सूदखोरी के मामले में धमकी दी थी. व्यापारी ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश से गुहार लगाई थी, जिसके बाद  पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, जिसके डर से रमेश राय उर्फ मटरू कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. वह इन दिनों जमानत पर बाहर है.