मकर संक्रांति को लेकर घाट वाले मार्गों पर दो दिन लागू है डायवर्जन, जान लें नो व्हिकील जोन और पार्किंग स्थल...

मकर संक्रांति को लेकर शहर में रविवार और सोमवार को घाट को जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है.

मकर संक्रांति को लेकर घाट वाले मार्गों पर दो दिन लागू है डायवर्जन, जान लें नो व्हिकील जोन और पार्किंग स्थल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति को लेकर शहर में रविवार और सोमवार को घाट को जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर ने बताया कि वाराणसी के साथ ही बाहर से भी भारी मात्रा में स्नानार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर शहर के अंदर डायवर्जन लागू किया गया है. उन्होंने आमजन से डायवर्जन का पालन करने और वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करने की अपील की है. बताया कि यह डायवर्जन 14 की सुबह 4 बजे से 15 जनवरी की रात 10 बजे तक लागू रहेगा.

1. बैंक ऑफ बडौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया / 3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर / सड़क के किनारे पार्क करा दिया जायेगा. 

2. अग्रवाल तिराहा अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा.
3. ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर
रथयात्रा को जायेंगे.
4. भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया / 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा तथा भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगें और यहाॅ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगें.
5. सोनारपुरा चौराहो से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
6. गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
7. लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं
जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गुरुबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
8. रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
9. गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. 2 पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा.
10. बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया
जायेगा. इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
11. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
12. मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने
दिया जायेगा. जिनमें 4 पहिया / 3 पहिया / पैडल रिक्शा शामिल हैं को कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे.
13. मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा.
14. भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा. इन
वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा.
15. सूजाबाद चौकी से सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन
से वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेगें.

यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (NO Vehicle Zone)


1. सुजाबाद से राजघाट पुल, नमो: घाट की तरफ ।
2. भदऊचुंगी से राजघाट पुल एवं भैसासुर घाट की तरफ ।
3. कज्जकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ।
4. गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ ।
5. मैदागिन से बुलानाला, गौदोलिया की तरफ ।
6. अस्सी से रविदास की तरफ ।
7. ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ ।
8. काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ ।
9. लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।
10. रेखांकित स्थलों पर बैरियर लगाकर यातायात डायवर्जन रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

1. सर्व सेवा संघ खाली मैदान में पार्किंग
2. पानी की टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान में पार्किंग नमोघाट
3. भदऊ चुंगी के दाहिने तरफ रेलवे विभाग का मैदान पार्किंग
4. बसन्ता कॉलेज कट के सामने एवं पानी की टंकी नीचे पार्किंग
5. मछोदरी पार्क पार्किंग
6. हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने पार्किंग
7. टाउन हाल मैदागिन पार्किंग
8. क्वीन्स कालेज का मैदान पार्किंग लहुराबीर
9. बेनिया बाग पार्किगं
10. मजदा सिनेमा पार्किंग लक्सा
11. गोदौलिया पार्किंग
12. अस्सीघाट पार्किग
13. जजेज गेस्ट हाउस के बगल में खाली मैदान में पार्किंग सामने घाट
14. डुमराव बाग पार्किंग
15. कीनाराम आश्रम से लेकर रविन्द्रपुरी रोड पर पार्किंग