दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बोले - वायरल फीवर के लिए आरक्षित है अस्पतालों में बेड, जाने क्या-क्या है कार्यक्रम...
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें. डिप्टी सीएम वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है. एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में इस समय मरीजों की जो भीड़ इकट्ठा है वह वायरल बीमारी के चलते है. जिसको शीघ्र ही काबू में करने का प्रयास चिकित्सा विभाग के द्वारा किया जा रहा है. हमने प्रदेश के 13 विभागों के साथ समन्वय करके मच्छरों की रोकथाम और मौसमी बीमारियों को दूर करने की रणनीति बनाई है. संचारी रोग के रोकथाम हेतु जो रणनीति बनाई गई है वह अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा की चिकित्सा विभाग द्वारा कोई लापरवाही के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह भी संज्ञान में लेकर उसको भी दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा की प्रदेश भर में सभी सरकारी चिकित्सालयों में वायरल फीवर के लिए बेड आरक्षित करा दिए गए है और कही भी दवाओं की कमी नहीं है.
बता दें, ब्रजेश पाठक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शुक्रवार को पंचगंगा घाट जाएंगे. वहां विट्ठल रुक्मणि मंदिर, एकनाथ भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके आलावा वह आईएमए भवन भी जाएंगे और रेडक्रॉस सोसाइटी की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. और वहां से दोपहर 12:00 बजे रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्षद नगर निकाय क्षेत्र के कार्यक्रम के समापन में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे सूर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. शाम 4:00 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.