देवरिया के युवक की तुलसीघाट पर डूबने से मौत, साथियों संग गया था घाट घूमने...

वाराणसी के तुलसीघाट पर डूबने से 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को गंगा से निकलवाकर कब्जे में ले ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

देवरिया के युवक की तुलसीघाट पर डूबने से मौत, साथियों संग गया था घाट घूमने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के तुलसीघाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. साथ गए दोस्तों के शोर मचाने के बाद गोताखोर बचाने को कूदे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है.

जानकारी के मुताबिक देवरियां के  कतरारी चौराहा निवासी शिवाकांत का पुत्र हैपी मिश्रा (18) वाराणसी के दुर्गाकुंड में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. रविवार दोपहर तीन बजे वह अपने साथियों हर्ष गुप्ता, आयुष कुमार, उत्कर्ष राज व अतुल प्रकाश के साथ घाट घूमने चला गया. जहां वह गंगा जी मे स्नान करने लगा. स्नान के दौरान हैपी मिश्रा गहरे पानी का अंदाजा नहीं पाया और डूबने लगा.

साथियों के शोर मचाने के बाद स्थानीय गोताखोर तत्काल खोजना शुरु किए लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा पहुंचे. साथियों से जानकारी हासिल करने के बाद परिजनों को सूचना दे दी है. उधर हैपी के मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.