देवरिया का युवक गंगा स्नान के दौरान वाराणसी में डूबा,मौत...
जिला प्रशासन के निर्देश बोर्ड के बावजूद गंगा के गहराई में जाकर स्नान करना एक युवक को भारी पड़ गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन के निर्देश बोर्ड के बावजूद गंगा के गहराई में जाकर स्नान करना एक युवक को भारी पड़ गया. देवरिया का युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया. साथ आए दोस्त का शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने की कोशिश किए लेकिन वह गहरे पानी में चला गया था.
जानकारी के अनुसार रामपुर जादुई, तरकुलहवा (देवरिया) निवासी हरिशंकर द्विवेदी के पुत्र पवन द्विवेदी (26) अपने मित्र आदित्य तिवारी के साथ वाराणसी आए थे. बुधवार की सुबह दोनों तुलसीघाट (भेलूपुर) पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे. स्नान के दौरान पवन द्विवेदी गहरे पानी में चले गए और डूब गए. साथी आदित्य ने शोर मचाया तो आस-पास स्नान कर रहे लोगों ने बचाने की कोशिश करते तब तक वह गहरे पानी में जा चुका था.
युवक के डूबने की सूचना पर भेलूपुर पुलिस पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को खोजकर नदी से निकलवाया. साथी से जानकारी लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पवन के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.