दर्दनाक: चार दिन बाद उठनी थी बेटी की डोली, पिता सहित तीन की गई सड़क दुर्घटना में जान...

रामनगर थाना अंतर्गत कादोपुर बंधन लॉन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से  बाइक सवार पिता के साथ ही जवान बेटे औऱ बेटी की भी जान चली गई।

दर्दनाक: चार दिन बाद उठनी थी बेटी की डोली, पिता सहित तीन की गई सड़क दुर्घटना में जान...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  रामनगर थाना अंतर्गत कादोपुर बंधन लॉन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से  बाइक सवार पिता के साथ ही जवान बेटे औऱ बेटी की भी जान चली गई। दर्दनाक हादसे ने परिवार में खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। दरअसल परिवार की एक अन्य बेटी की चार दिन बाद 21 को बारात आने वाली थी। 

बताया जा रहा कि डोमरी निवासी अविनाश प्रसाद (65) मंगलवार देर रात बेटी ज्योति (28) और बेटे रतनदीप (20) के साथ डायलिसिस कराने बीएचयू अस्पताल गए थे। भोर में करीब तीन बजे बीएचयू से छूटने के बाद तीनों एक ही बाइक से डोमरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। पुल पार करने के बाद कोदोपुर के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते ही तीनों गिर गए। इसी दौरान ट्रैक्टर तीनों को रौंदते हुए भाग निकला। पिता अविनाश व बेटी ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। रतनदीप को आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रतनदीप की भी मौत हो गई। 

यह भी बताया जा रहा कि अविनाश प्रसाद की बड़ी बेटी प्रीति की चार दिन बाद ही 21 मई को बारात आने वाली थी। घर मे शादी का माहौल था। एक साथ तीन लोगों की मौत से खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया। अविनाश प्रसाद मूलतः डोमरी से कुछ दूर स्थित पड़ाव के रहने वाले थे। 18 साल से डोमरी में रहते थे। वह प्लास्टिक का दाना बनाने का काम करते थे। पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।