कम वोटिंग वाले बूथों पर डीएम ने किया निरीक्षण, 2 बीएलओ पर हुई बड़ी कार्रवाई...
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण करने निकले
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण करने निकले. उनके साथ सम्बन्धित ईआरओ एसडीएम राजातालाब तथा एसडीएम पिण्डरा मौजूद रहे. उन्होंने सम्बन्धित बीएलओ से लो वोटिंग पर्सेंटेज के कारणों को जानने हेतु पूछताछ की.
डीएम ने बीएलओ से पूछा कि वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किये गये, डोर-टू-डोर जाकर वोटरों से संवाद किया कि नहीं?
प्राथमिक विद्यालय देईपुर में पोलिंग सेंटर पहुंचे और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर बीएलओ मंजू देवी के चार माह के मानदेय की रिकवरी का निर्देश दिया. वहीं, जूनियर हाईस्कूल बिरांव के मतदान केन्द्र गये यहां पर वोटर लिस्ट क्रमांक 253 के निवासी भानु प्रताप पुत्र उपेन्द्र सिंह के आवास पर संवाद हेतु जाने के लिए कहा लेकिन वह किसी दूसरे के आवास पर ले गयी, जिससे नाराज होकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ ममता सिंह का पिछले चार माह के वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया.