निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का CDO संग DM ने किया निरीक्षण, बोले - हर हाल में सितंबर तक पूरा हो काम...
करसड़ा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के पूरे परिसर का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अफसरों संग निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। करसड़ा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के पूरे परिसर का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अफसरों संग निरीक्षण किया. अटल आवासीय विद्यालय परियोजना वर्ष 2020 में प्रारम्भ हुई जिसकी लागत 66.54 करोड़ है इसे मार्च 2023 में पूर्ण होना था लेकिन वर्तमान में 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय का कुछ आवासीय भाग के निर्माण अवशेष होने पर निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि इस परियोजना को प्रत्येक दशा में सितम्बर 2023 में पूरा करायें. उन्होंने कहा कि विद्यालय का सत्र इस वर्ष प्रारम्भ होना है इसलिए कार्य की गति बढ़ायें इसमें कोई ढ़ील नहीं दी जायेगी.
अटल आवासीय विद्यालय परिसर के निकट एक खाली भवन चिन्हित किया गया है, जिसके आधे भाग में पुलिस चौकी स्थापित होगी तथा आधे भाग में स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा. इसके अलावा मुख्य मार्ग से परिसर को जोड़ने वाले मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता को निर्देशित किया.