लक्सा के रिहायशी इलाके श्री नगर कॉलोनी में होटल के संचालन पर जनता ने उठाए सवाल, अग्निशमन करेगी जांच...
लक्सा के घनी आबादी वाले क्षेत्र श्री नगर कॉलोनी में स्थित हरी विलास में लगी आग के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा थी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा के घनी आबादी वाले क्षेत्र श्री नगर कॉलोनी में स्थित हरी विलास में लगी आग के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा थी. जनता ने सवाल उठाया की आखिर रिहायशी इलाके में होटल से संचालन की अनुमति कैसे मिल गई? आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोग होटल के नक्शा और निर्माण को लेकर चर्चा करते दिखे. लोगों का कहना था कि आम जनता के हित में वीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभागों को रिहायशी इलाकों में संचालित ऐसे व्यावसायिक भवनों की जांच अभियान चलाकर करनी चाहिए.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने कहा कि होटल में लगी आग पर काबू पाने में पूरे 1 घंटे लग गए. दमकल की 7 गाडियां आग बुझाने में लगी थी. उन्होंने कहा की होटल को अग्निशमन विभाग से मिले एनओसी की जांच की जाएगी. बुधवार को टीम होटल का मुआयना करेगी और देखा जाएगा की होटल में आग से बचाव के उपकरणों के साथ ही सुरक्षा मानकों का सही तरीके से ध्यान रखा गया था या नहीं. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.