महिला थाने का DCP ने किया निरीक्षण, महिला पुलिसकर्मियों की सुनी समस्याएं, दिया यह निर्देश...

DCP inspected the women s police station listened to the problems of women policemenमहिला थाने का DCP ने किया निरीक्षण, महिला पुलिसकर्मियों की सुनी समस्याएं, दिया यह निर्देश...

महिला थाने का DCP ने किया निरीक्षण, महिला पुलिसकर्मियों की सुनी समस्याएं, दिया यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.के. गौतम ने सोमवार को महिला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले उन्हें गार्द सलामी दी गई। उसके बाद थाने के प्रशासनिक भवन व थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा आवश्यक साफ-सफाई के लिए महिला प्रभारी निरीक्षक एवं महिला हेड मुहर्रिर को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त थाने के अभिलेखों, रजिस्टर को चेक किया गया तथा थाने पर नियुक्त महिला सिपाहियों और महिला दरोगाओं के साथ गोष्ठी की। 

गोष्ठी के दौरान डीसीपी ने उपस्थित कर्मचारियों की समस्या सुनी और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की योजनाओं यथा महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन 1090, के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए आम जनमानस में जागरुकता लाये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया तथा महिला अपराधों तथा साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए  सभी पुलिसकर्मियों को निष्ठा और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु बताया गया। महिला सिपाहियों को यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जाकर स्कूल या कॉलेज के पास एण्टीरोमियों के तहत चेकिंग करें व महिलाओं को एकत्र कर उनकी समस्याओं को जाने व घरेलू हिंसा उत्पीड़न अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करें जिससे घरेलू हिंसा तथा नाबालिग बच्चे बच्चियों के अपराधों में कमी लायी जा सके।