अयोध्या कार्यक्रम को लेकर डीसीपी ने चौकी प्रभारियों संग की बैठक, बोले-होटल-लॉज से लेकर रेलवे ट्रैक तक की हो जांच

श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देर रात जोन के सभी चौकी प्रभारियों और एसीपी संग डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बैठक की

अयोध्या कार्यक्रम को लेकर डीसीपी ने चौकी प्रभारियों संग की बैठक, बोले-होटल-लॉज से लेकर रेलवे ट्रैक तक की हो जांच
बैठक में अधिनस्थों को निर्देशित करते डीसीपी और एडीसीपी काशी जोन

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देर रात जोन के सभी चौकी प्रभारियों और एसीपी संग डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि द्वेष फैलाने और क्षेत्र के खुराफाती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करें, सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलता है तो उसका तत्काल खंडन हो.

डीसीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप, टैम्पों स्टेशनों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिंग कराई जाए, इसके साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे ट्रैकों की भी नियमित चेकिंग हो. इस साथ ही चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों, गेस्ट हॉउसों, ढाबों, चौराहों, मंदिरों, घाटों की भी चेंकिग करवाई जाए. अयोध्या जाने वाले हाइवे पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर 24 घंण्टे निगरानी हो.

डीसीपी ने चेताया कि मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों में फोर्स के साथ लगातार गश्त करते हुए पीएफआई/एनआरपी से संबंधित अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखे. अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर संवाद स्थापित करते हुए खासकर नये उम्र के युवाओं को समझायें बुझायें की किसी के बहकावे में न आयें तथा नफरत व द्वेष फैलाने वाले भ्रामक संदेश से बचें व सत्यता का पूर्ण रूप से पता लगाने के बाद ही किसी भी बात पर अमल करें तथा भ्रामक संदेशों का खण्डन करें.

श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में निकलने वाले शोभायात्रा के रास्ते को चेक करे ताकि किसी प्रकार का व्यवधान न हो और यात्रा में किसी प्रकार के अभद्र गाने नहीं बजाए जाएगें. डीसीपी ने कहा कि चौकी प्रभारी चेक कर लें कि अपने-अपने क्षेत्रों में यह देखेगें की किसी प्रकार का कोई भी विवादित पोस्टर कहीं भी किसी व्यक्ति द्वारा न लगाया जाए.

बैठक में एसीपी भेलूपुर डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय के साथ सभी चौकी प्रभारी मौजूद थे.