DCP काशी जोन ने पैदल गस्त कर कहा सोशल मीडिया के अफवाह न दें ध्यान, अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील...
दुर्गापूजा को लेकर डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के मैदागिन, विशेश्वरगंज, अमियामण्डी, गायघाट क्षेत्र में पैदल गस्त किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गापूजा को लेकर डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के मैदागिन, विशेश्वरगंज, अमियामण्डी, गायघाट क्षेत्र में पैदल गस्त किया. गस्त के दौरान जनता से डीसीपी ने संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए जनता में मित्र पुलिस का संदेश देते हुए उनका कुशल छेम पूछा.
डीसीपी काशी जोन ने बताया की आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने और आमजन में जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करा सकें तथा अपराधियों के बीच भय उत्पन्न हो एवं शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित किया जा सके इसके लिए पैदल गस्त किया गया. गस्त के दौरान डीसीपी काशी जोन ने जनता से अपील की सभी लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं. यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उदंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
डीसीपी काशी जोन ने जनता को अवगत कराया कि सोशल मीडिया/ अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये.सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.