सारनाथ में लगातार चोरी करने वाले नाबालिग सहित 5 चोर गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस सहित चोरी के आभूषण बरामद...

सारनाथ पुलिस के लिए सिरदर्द बने नाबालिग सहित पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से नगदी सहित चोरी के आभूषण बरामद हुए है. इसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने किया.

सारनाथ में लगातार चोरी करने वाले नाबालिग सहित 5 चोर गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस सहित चोरी के आभूषण बरामद...
चोरों को मीडिया के सामने पेश करती डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ में हो रही लगातार चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने गुरुवार को पांच चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद किया है. पकड़े गए चोरों ने सारनाथ थाना क्षेत्र से पांच चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए चोरों की पहचान विशाल कुमार निवासी सैदा थाना कन्धरापुर आजमगढ, चिरंजू कुमार निवासी अकथा थाना सारनाथ, शनि धरकार निवासी रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर, इरशाद निवासी रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर के अलावा एक 16 वर्षीय बाल अपचारी शामिल है. पुलिस ने इन्हे हृदयपुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया. डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने इसका खुलासा अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके की.

आरती सिंह ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 पिस्टल, 5 राउण्ड कारतूस .32 बोर, एक हार पीली धातु का सफेद कलर का नग लगा हुआ, एक कान का टप्स पीली धातु का सफेद कलर का नग लगा हुआ, तीन चेन पीली धातु, एक अंगुठी पीली धातु की सफेद कलर का नग लगा हुआ, एक लाकेट पीली धातु, एक जोड़ा जन का टप्स पीली धातु सफेद कलर का नग हुआ, एक जोड़ा कान का टप्स पीली धातु का मोती लगा हुआ व 11550 रुपया नगद तथा 2 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है. 


 
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार विशाल कुमार ने बताया की हम लोग लगभग 5 वर्षों से एक टीम बनाकर बन्द घरों में चोरी करते है. हमारे ऊपर एक दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें पंजीकृत है. विशाल 6 माह पहले ही जेल से छूटा है, तथा फिर मैने एक टीम बनाकर थाना सारनाथ लालपुर शिवपुर क्षेत्रों चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते रहे.