DCP गोमती जोन और उपजिलाधिकारी पिंडरा ने की जनसुनवाई, ACP कार्यालय का किया औचक निरीक्षण...
पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) विक्रांत वीर और उपजिलाधिकारी पिंडरा द्वारा तहसील पिंडरा में जनसुनवाई की गई. इस दौरान सभी अफसर मौजूद रहे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) विक्रांत वीर और उपजिलाधिकारी पिंडरा द्वारा तहसील पिंडरा में जनसुनवाई की गई. इस दौरान सभी अफसर मौजूद रहे. डीसीपी वरुणा जोन ने समस्याओं पर तत्काल निस्तारण के लिए अफसरों को मौका मुआयना करने का निर्देश दिया गया है.
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजस्व के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे. उन्होंने कहा की राजस्व के विवाद में टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए. छोटे-छोटे विवाद ही बड़े विवाद का कारण बनते है. पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय, अभिलेख आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो को अद्यावधिक करने, रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए.