अगस्त क्रांति पर विधानसभाओं में पदयात्रा कर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, इन मुद्दों पर है निशाना, इनको मिली जिम्मेदारी...

अगस्त क्रांति पर विधानसभाओं में पदयात्रा कर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, इन मुद्दों पर है निशाना, इनको मिली जिम्मेदारी...


वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ना चाहती है। अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त से 11 अगस्त तक कांग्रेस नेता सभी विधानसभाओं में पदयात्रा निकालकर सरकार की कमियों को जनता को बताएगी। इस मुहिम को कांग्रेस ने 'भाजपा गद्दी छोड़ो' नाम दिया है। इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर न्याय पंचायत, जिला व महानगर के पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड प्रभारीगण, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार मार्च सफल करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही साथ संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को भी इस आंदोलन में पूरी ताकत लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे


जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और ध्वस्त कानून व्यवस्था, काशी की बदहाल स्तिथी, माँ गंगा के स्वरूप से छेड़छाड़, काशी में परियोजनायो के नाम पर लगातार लूट, विधानसभा क्षेत्रों की बदहाली सहित अन्य मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेंगे। 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च हर विधानसभा के मुख्य बाजार से होते हुए लगभग 5 किलो मीटर तक चलेगा। 


यह है कार्यक्रम की रूपरेखा


9 अगस्त - कैंट विधानसभा क्षेत्र में  प्रातः 11.00 बजे अस्सी घाट से भारत माता मंदिर सिगरा।

9 अगस्त - रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में सायं.3.30 बजे से लहरतारा से प्रारम्भ होकर मंडुवाडीह चौराहा तक।

9 अगस्त - शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में सायं 3.30 बजे से मीरापुर बसही से मुंशी प्रेमचन्द्र की स्मारक लमही तक।

9 अगस्त - अजगरा विधानसभा क्षेत्र में सायं 3.30 बजे से हनुमान मंदिर गोसाईपुर पानी टँकी से चोलापुर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर घरसौना चौराहे तक।


10 अगस्त - दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11.00 बजे चितरंजन पार्क से आजाद पार्क पीलीकोठी।


10 अगस्त - पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में सायं 3.30 बजे श्री राम बाबा मंदिर सिंधौरा से गाँधी आश्रम तक।
 
10 अगस्त - सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सायं 3.30 बजे से छतेरी बाजार से कछवा रोड बाजार तक।

11 अगस्त - उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11.00 बजे राजर्षि जी के प्रतिमा से कमलापति जी के प्रतिमा तक।