PM आगमन की तैयारियां देखने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री, अफसरों संग करेंगे बैठक...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारियों को देखने गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे.

PM आगमन की तैयारियां देखने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री, अफसरों संग करेंगे बैठक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारियों को देखने गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से आजमगढ़ से सीधे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी गांव पहुंचे और पीएम की प्रस्तावित जनसभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठने, अग्निशमन दल, पीने के पानी सहित अन्य इंतजाम की तैयारी के बारे में अफसरों से जानकारी ली. योगी ने पीएम के जनसभा में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाएं इसकी हिदायत दी. पीएम के अन्य कार्यक्रम स्थलों का भी सीएम भ्रमण कर व्यवस्था परखेंगे.

सीएम तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से ही किसान इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में प्रदर्शनी देखने के बाद लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. यहां करीब घंटेभर तक रहने के बाद सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे. वहां से सर्किट हाउस जाएंगे. मुख्यमंत्री सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग करीब डेढ़ घंटे बैठक करने के बाद मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल के मैदान में शहरी क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियां परखेंगे. इसके पश्चात नमो घाट जाएंगे. वहां काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम की तैयारियां देखेंगे. इसके बाद कालभैरव और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री का सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास होगा. अगले दिन सुबह लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मलदहिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे. इसके बाद लखनऊ को रवाना हो जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में तीन हजार लाभार्थियों से रूबरू होंगे.