BHU के सेंट्रल लाइब्रेरी को मिला विवि पुस्तकालय का सर्वश्रेष्ठ सम्मान, जाने क्यों है खास यह लाइब्रेरी...
बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी को विश्वविद्यालय पुस्तकालय का सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिला है. बीएचयू के केंद्रीय पुस्तकालय में 16 लाख से अधिक दस्तावेज, पुस्तकें और अभिलेख तथा लगभग 200 कर्मचारी हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के केंद्रीय लाइब्रेरी सयाजी राव गायकवाड़ पुस्तकालय को भारतीय पुस्तकालय संघ द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुस्तकालय का पुरस्कार दिया दिया गया है. राजस्थान के अजमेर में आयोजित संघ के 68वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. इसी समारोह में विवि पुस्तकालयाध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार सिंह को आइएलए-डा. एलएम पाध्या बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड 2022 प्रदान किया गया.
वर्ष 1933 में स्थापित भारतीय पुस्तकालय संघ पुस्तकालयों और पुस्तकालय पेशेवरों का सर्वोच्च के सेघ है. यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों के पूर्ण प्रोफाइल और हाल के वर्षों में उनकी प्रगति के मूल्यांकन के बाद वार्षिक रूप से दिया जाता है. डा. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाल के वर्षों में केंद्रीय पुस्तकालय में कई नई पहल की गई हैं, जिससे छात्रों के साथ-साथ बाहरी शेधकर्ताओं के बीच भी पुस्तकालय सेवाओं की मांग हुई है. कोविड महामारी के दौरान पुस्तकालय अधिकांश समय खुला रहा पूर्णतया बंद के दौरान भी आवश्यक पुस्तकालय सेवाएं बनाए रखी गई थी. साथ ही इलेक्ट्रानिक शिक्षण सामग्री को पुस्तकालय उपयोगकर्ता छात्रों, शोधकर्ताओं व प्राध्यापकों के घर से यानी परिसर के बाहर के नेटवर्क से भी सुलभ बनाया गया था. पिछले वर्ष बीएचयू ई-लाइब्रेरी पोर्टल भी आरंभ हुआ. पुस्तकालय 24 घंटे खुला रहता है.
केवल सबेरे सफाई के समय विद्यार्थियों के लिए बंद किया जाता है. बीएचयू के केंद्रीय पुस्तकालय के लगभग 36 हजार उपयोगकर्ता हैं. 16 लाख से अधिक दस्तावेज, पुस्तकें और अभिलेख तथ लगभग 200 कर्मचारी हैं.