प्लाइवुड के गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, कोलकाता की कंपनी के लीगल एडवाइजर ने की थी शिकायत...

कोलकाता की कंपनी के नाम की आड़ में नकली प्लाइवुड बेचने का मामला गुरुवार को सामने आया. कंपनी की लीगल एडवाइजर चेतना खन्ना ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से शिकायत की.

प्लाइवुड के गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, कोलकाता की कंपनी के लीगल एडवाइजर ने की थी शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोलकाता की कंपनी के नाम की आड़ में नकली प्लाइवुड बेचने का मामला गुरुवार को सामने आया. कंपनी की लीगल एडवाइजर चेतना खन्ना ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से शिकायत की. एसीपी कोतवाली प्रतीक सिंह चौहान, रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, कस्बा प्रभारी शिव सहाय ने प्लाइवुड गोदम में छापा मारा तो मामला सही निकला.

पुलिस ने चार सौ प्लाई जब्त किया. ग्रीन प्लाई इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के मदगल लांच, चेतला सेंट्रल रोड की कंपनी है. कंपनी के कर्मी बाजार सर्वे कराकर खरीद-फरोख्त की जांच करते हैं. सर्वे के दौरान जानकारी मिली कि रामनगर में चांदमारी पीएसी मैदन के सामने भारूका डोर्स फर्म ग्रीन प्लाई नाम से नकली प्लाईवुड बेच रहा है. गुरुवार को चेतना खन्ना पहुंची. रामनगर थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस पड़ाव-रामनगर मार्ग पर भारूका गोदाम में पहुंची. गोदाम मालिक प्रतीक भारूका से कागजात की मांग की. भारुका की ओर से ग्रीन प्लाईवुड संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाने पर हिरासत में ले लिया.