कार चालक ने लिफ्ट देने के नाम पर पत्रकारिता की छात्रा से की छेड़खानी, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार...
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में कार चालक ने पत्रकारिता की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र में पत्रकारिता की एक छात्रा के साथ एक कार चालक द्वारा लिफ्ट देने के नाम पर छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिवपुर थाने में तहरीर देने पहुंची पीड़िता ने बताया कि मैं मूल रूप से फूलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हूं और इन दिनों शिवपुर क्षेत्र में रहती हूं। मैं पत्रकारिता की छात्रा हूं और वाराणसी के एक लोकल चैनल में इंटर्नशिप करती हूं। बुधवार की रात इंटर्नशिप के बाद अपनी दोस्त के साथ नदेसर स्थित मिंट हाउस के पास पहुंची। वहां घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक कार वाला रुका और पूछा कि कहा जाना है तो उसे बताया कि शिवपुर क्षेत्र जाना है। इस पर उसने कार में बैठने के लिए कहा तो मैं बैठ गई। थोड़ी दूर बढ़ने पर चालक ने फालूदा की एक दुकान के सामने कार रोक दी। इसके साथ ही कार चालक ने फालूदा खाने के लिए ऑफर किया तो मैंने मना कर दिया। इस पर कार चालक ने जबरन फालूदा थमा कर पिलाने की कोशिश की। फालूदा का ग्लास बाहर फेंकने पर चालक ने कार का शीशा बंद कर उसे लॉक कर दिया और वह हमें गलत तरीके से छूने लगा और प्राइवेट पार्ट पर हाथ डालने लगा। कार चालक कह रहा था कि मैं आपकी सारी जरूरतों को पूरी करूंगा। यह मेरी पर्सनल कार है।
इसके बाद कार चालक ने मेरा मोबाइल लेकर उसमें अपना नंबर डायल किया। फिर, सुनसान स्थान पर कार रोकर उसने मेरे वॉट्स ऐप नंबर पर अपनी फोटो भेजी। शिवपुर क्षेत्र के तरना पहुंचने पर कार चालक ने हमसे कहा कि 10 मिनट हमसे बात करो। बातचीत के दौरान ही किसी तरह से मैं कार से नीचे उतर कर अपने भाई के पास पहुंची और उसे सारा घटनाक्रम बताई। भाई ने कहा कि किसी बहाने से कार चालक को कॉल करके बुलाओ। कॉल करने पर कार चालक जैसे ही आया तो उसे पकड़ कर हम लोग शिवपुर थाने पहुंचे और उसे पुलिस को सौप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की।करवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही उनका कलमबंद बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।