सोलापुर महाराष्ट्र के अफसरों ने जाना मंदिर के क्राउड मैनेजमेंट के गुर, CP वाराणसी ने साझा किए अनुभव...
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से उनके कैंप कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की.
वाराणसी,भदैनी मिरर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से उनके कैंप कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की. अफसरों के मुलाकात करने का उद्देश्य मंदिर के भीड़ कंट्रोल के गुर को जानना था. हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पहले सावन को हुई भीड़ को सकुशल नियंत्रण करने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की खूब तारीफ हुई है.
बता दें की महाराष्ट्र केसोलापुर ज़िले के पंढरपुर नगर में स्थित विठोबा मन्दिर जिसे श्री विठ्ठल रुक्मिणी मन्दिर भी कहते है वहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. सीपी ने बताया की सोलापुर से आए अफसरों ने भगवान विट्ठल के मंदिर में भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था को सुदृण करने के लिए काशी के क्राउड मैनेजमेंट के मॉडल को जाना. अफसरों को सावन के सोमवार के आई भीड़, भीड़ प्रबंधन के गुर, ट्रैफिक व्यवस्था, घाट की व्यवस्था, अंतर विभागीय समन्वय और तकनीक के प्रयोग विषय पर प्रेजेंटेशन देकर यहां के अनुभवों को साझा किया जाए.