#Breaking: PM ने मंडलायुक्त से फोन कर ली बाढ़ की जानकारी, चिंता व्यक्त करते हुए कहा सभी संभव सहायता त्वरित करें...
देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद को जब गंगा में आए बाढ़ का पानी जनता के घरों में घुसने की जानकारी हुई तो उन्होंने अफसरों को फोन कर जानकारी ली. कहा की मेरे काशी में बाढ़ से पीड़ित जनता को त्वरित संभव सहायता पहुंचाएं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा के बढ़ते जलस्तर से काशी के तटवर्ती इलाकों के मकानों में पानी घुसने की जानकारी मिलने पर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने गुरुवार दोपहर अफसरों को फोन करके काशी की स्थिति की जानकारी हासिल की है. उन्होंने जरूरी कदम उठाने और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सीधे संपर्क करने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल गुरुवार की दोपहर जब बाढ़ प्रभावित इलाकों और बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर रहे थे तो काशी के सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी का फोन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के पास आया. प्रधानमंत्री ने मंडलायुक्त से गंगा और वरुणा नदी में बढ़ते जलस्तर और उसकी वजह से लोगों के विस्थापन पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सभी संभव सहायता त्वरित रूप से करने हेतु निर्देशित किया.
पीएम ने कहा की किसी भी विशेष सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो उन्हें सीधे अवगत कराया जाए. मंडलायुक्त द्वारा उन्हें पिछले दिनों से लगातार बढ़ते नदियों के जल स्तर से, राहत शिविरों की व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी गई.