कंट्रोल रूम को फोन कर सिरफिरे ने "यह वजह" बताकर कहा कचहरी में लगा दिया हूं बम, सूचना पर हलकान रही पुलिस, CP बोले कॉलर का लगाया जा रहा पता...

कमिश्नरेट के वरुणा जोन की पुलिस उस समय हलकान हो गई जब उसे सूचना मिली की किसी ने UP-112 कंट्रोल रुम को फोन कर कचहरी में बम रखने की सूचना दे दी.

कंट्रोल रूम को फोन कर सिरफिरे ने "यह वजह" बताकर कहा कचहरी में लगा दिया हूं बम, सूचना पर हलकान रही पुलिस, CP बोले कॉलर का लगाया जा रहा पता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के वरुणा जोन की पुलिस उस समय हलकान हो गई जब उसे सूचना मिली की किसी ने UP-112 कंट्रोल रुम को फोन कर कचहरी में बम रखने की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही अचानक चहलकदमी बढ़ी और फोर्स कचहरी की ओर मूव कर गई. पुलिस ने जाल फैलाया और कचहरी परिसर में आने जाने वाले लोगों की तालशी के साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे की तलाशी की जाने लगी. 

अब ऐसे मिलेगा न्याय

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंट्रोल रुम को दोपहर करीब 12 एक फोन आया. कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया और सीधे बोला की अतुल राय लगातार हर मामले में बरी हो रहे है, मैंने कचहरी में बम लगा दिया हूं. इस सूचना के बाद कंट्रोल रुम में तैनात पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए. उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को फोन पर सूचना दी. उधर कचहरी में चप्पे-चप्पे कर फोर्स तैनात कर दी गई. दो घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस ने कचहरी को खंगाला मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. तलाशी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

उधर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है. कॉलर का फोन नंबर ऑफ जा रहा है. कंट्रोल रुम से मोबाइल नंबर निकलवाकर पता कराया जा रहा है की सिरफिरे ने कहा से यह फोन किया और क्यों किया?