6 नवंबर को जनपद में होगा सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन, आ गया प्रोटोकॉल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम का समय
चंदौली जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट एवं चौकन्ना हो गया है। सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
चंदौली-चंदौली जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट एवं चौकन्ना हो गया है। सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में हेलीपैड एवं जनसभा स्थल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर जनपद भर के सैकड़ों कर्मचारी एवं सफाई कर्मी कार्य में लगे हुए हैं। वहीं डीएम द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वह कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का कार्य जोरों पर है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन को लेकर सरकारी प्रोटोकाल आ चुका है। जिसमें मुख्यमंत्री 1:35 पर हेलीकॉप्टर से महिंद्रा टेक्निकल कॉलेज पहुंचेंगे। इसके बाद 1:40 पर कार द्वारा हेलीपैड से जनसभा स्थल की ओर रवाना होंगे। 1:45 पर जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 1:45 से 3:15 तक विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही उसी समय में बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन भी करेंगे। और चंदौली जनपद के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 3:15 से 3:35 तक महिंद्रा टेक्निकल कॉलेज के सभागार कक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी बैठक भी करेंगे और आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही 3:35 से 4:20 तक जनपद के विकास कार्य एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं 4:20 से 4:40 तक स्थानीय भ्रमण भी करेंगे। इसके बाद 4:45 पर हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दें सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस लिया है। वहीं विभागीय अधिकारी अपनी अधूरी हुई फाइलों को सुधारने में लग गए हैं। और इसको लेकर डीएम ईशा दुहन ने महेंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर जनसभा स्थल एवं हेलीपैड पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।सभी कार्यों को जल्द से जल्द एवं सही तरीके से पूरा करें।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय